Ajay Jadeja Statement on RCB’s comeback: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद अजय जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा,”अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ. लेकिन मौका है. वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं.”
वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद अजय जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा,”अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ. लेकिन मौका है. वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं.” उन्होंने कहा,”विराट और फाफ को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद हम आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं. लेकिन असली काम गेंदबाजों ने किया, एक ऐसा पहलू जिसमें आरसीबी पारंपरिक रूप से संघर्ष करती रही है.” जडेजा ने कहा,”गेंदबाजी विभाग ने अब उनके लिए योगदाना देना शुरू कर दिया है और हम सत्र के अंत के बारे में बात कर रहे हैं, यही वह बिंदु है जहां से जीत की वास्तविक संभावना में गति आती है.”
बात अगर मैच की करें तो बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसे मोहम्मद सिराज से सही साबित किया और उन्होंने साहा और गिल का विकेट लेकर गुजरात को शुरुआती झटके. इसके बाद ग्रीन ने साई सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखाई. गुजरात ने 19 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद गुजरात के लिए शाहरुख खान ने 24 गेंदों में 37, डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 30 और राहुल तेवतिया की 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु के लिए यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में बेंगलुरु को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई. बेंगलुरु को फाफ के रूप में पहला झटका लगा. फाफ ने 23 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. इसके बाद बेंगलुरु की पारी लड़खड़ा गई और टीम का स्कोर 117 पर 6 विकेट हो गया था. गुजरात टाइटंस अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 और स्वपनिल सिंह की नाबाद 15 रनों की पारी के दम पर बेंगलुरु ने चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.